दल्ली राजहरा निर्मला स्कूल के पास रहने वाले बीएसपी कर्मी का शव बदबू फैलने के बाद उसके क्वार्टर में मिला

0
2516

दल्ली राजहरा आज दोपहर में निर्मला स्कूल के पास स्थित बीएसपी क्वार्टर में निवास करने वाले बीएसपी कर्मी एन. चिन्ना रायडू के घर से बदबू आने पर आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा राजहरा थाने में सूचना दी इसके पश्चात पुलिस द्वारा मौके पर पतासाजी करने पर दल्ली राजहरा में रहने वाले उसकी पत्नी के भाई को सूचना देकर बुलाया गया एवं मकान का दरवाजा तोड़ा गया जहां पर मृतक बीएसपी कर्मी एन चिन्ना रायडू के रूप में शिनाख्त हुई बदबू इतनी अधिक थी कि आस-पड़ोस के लोगों सांस लेना दूभर हो गया था अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश 2 से 3 दिन पुरानी हो सकती है

क्योंकि सूत्रों द्वारा पता चला है कि कि मृतक को दो-तीन दिन पूर्व देखा गया था मृतक शराब पीने का आदी था अंदेशा लगाया जा रहा है कि अत्यधिक शराब पीने से युवक की मृत्यु हुई है मृतक की पत्नी और बच्चे भिलाई में रहते हैंl पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home