अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा कोरोना संक्रमण के सुरक्षा उपकरण अध्यक्ष निधि से स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की गई

0
204

अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा कोरोना संक्रमण के सुरक्षा उपकरण अध्यक्ष निधि से स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की गई । मुख्य नगरपालिका अधिकारी डौंडीलोहारा लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी लोहारा ने बीएमओ को सौंपा जीवन रक्षक ऑक्सीजन मशीन व भाप मशीन
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे 3 नग आँक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और 12 नग नेबुलाइजर भाप मशीन प्रदान किए l
नगर पंचायत सीएमओ व स्टाफ रहे मौजूद बीएमओ और बीपीएम एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी रहे उपस्थित
लोकेश्वरी के साथ झुमुक लाल कोसमा जी सभापति लोक निर्माण, विकास लोढा जी, महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला बालोद रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव सर जी,और गोपी साहूजी अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा के सानिध्य मे स्वास्थ्य विभाग को उपकरण सौंपा गया
अध्यक्ष ने बी एम ओ, बीपीएम,स्टाफ नर्स और पुरे स्वास्थ्य विभाग को इस संकटकालीन समय मे बेहतरीन सेवा के लिए दी बधाई,,,,,,,,, और आगे कहा नगर पंचायत के योगदान भी है प्रशसनीय यह भी है कोरोना वॉरियर्स, अध्यक्ष और सीएमओ ने किया नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण और लिया जायजााl


आज डौंडीलोहारा नगर के आम नागरिकों एवं पूरे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा द्वारा नगर पंचायत सीएमओ और पूरे स्टाफ के उपस्थिति में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडीलोहारा में जाकर बीएमओ डॉ विनोद कुमार चौरका और बीपीएम दिनेश कुमार खर्कवाल की उपस्थिति में अध्यक्ष निधि से 3 नग ऑक्सीजन कंटेट्रर मशीन और 12 नग नेबुलाइजर भाप मशीन उपलब्ध गये ताकि इस कोविड 19 संकट से जूझ रहे आम नागरिकों की जिंदगी बचाने में मदद मिल सके इस दिशा में एक छोटी सी पहल की गई है ताकि आम नागरिकों की स्वास्थ्य हित की सुरक्षा की जा सके आगे श्रीमती साहू जी ने बताया की इस ऑक्सीजन मशीन से 7 लीटर तक ऑक्सीजन हमेशा बनता रहेगा और एक मशीन से 2 Corona मरीजों और अन्य मरीजों जिसको सांस लेने में परेशानी हो ऐसे लोगों को एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकेगी और श्री मति साहू जी ने पुरे स्वास्थ्य विभाग को इस संकट के समय मे अपने अपने जान कि परवाह न करते हुए आज जो सेवाएं प्रदान कर रहे है उन्हें सलाम करते हुये बेहतर कार्य के लिए बधाई देते हुए हास्पिटल मे हो रहे टीकाकरण व कोरोना जा़ंच केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया इस बीच मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनिष गायकवाड़ उप अभियंता भानू प्रकाश घोष, झुमुक लाल कोसमा पार्षद विकास लोढा महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला बालोद नगर पंचायत कर्मचारी पंकज चंद्वाकर, अनुज कुमार सिन्हा भानु पटेल पुरुषोत्तम चंद्राकर राम यश पटेल सुभाष श्रीवास्तव रामगुलाल सिन्हा ,महेन्द्र बघेल ,गोविंद. उइके,और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे l