कोतवाली पुलिस द्वारा प्रार्थिया का गुमा हुआ मोबाईल ढुंढकर, प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया

0
168

पुलिस थाना कोतवाली में शिक्षिका-प्रीति प्रकाश पति ज्वाला प्रकाश सायमन निवासी सी0एम0ओ0 आॅफिस के सामने जगदलपुर ने उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 24.04.2021 को मोबाईल सैमसंग गैलेक्सी जे-2 जो कहीं गुम गया है, प्रार्थी जो पेशे से शिक्षिका है जिससे वह बच्चों का आॅनलाईन क्लास लेते थी जिस वजह से काॅफी परेशान थी। प्रार्थिया को परेशानी को देखते हुये कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया।


जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ-उपनिरीक्षक संजय वट्टी, आरक्षक सीताराम धु्रव, विश्वजीत पोर्ते के द्वारा व सायबर सेल की मदद से उक्त मोबाईल का खोजबीन किया गया। खोजबीन करने पष्चात् तस्दीक बाद विधिवत् मोबाईल प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया। थाना स्टाफ द्वारा मोबाईल ढुंढकर सुपुर्द करने पर प्रार्थिया द्वारा समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।