सांसद कोविड जन सहायता केंद्र का उद्देश्य हो रहा है पूरा…

0
165

देर रात सहायता केंद्र के वॉलिंटियर्स ने दिखाई तत्परता मरीज के लिए किया रक्तदान..

विगत 19 दिनों से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के सामने साँसद कोविड जन सहायता केंद्र प्रारम्भ किया गया। और इस सहायता केंद्र पर सांसद बस्तर मा.दीपक बैज जी एवं उनके वॉलेंटियर्स की टीम 24 घण्टे सेवा दे रहे है।


किसी भी मरीज को बेड, ब्लड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाई, एम्बुलेंस, शव संबंधी परेशानी,यातायात, चिकित्सकीय परामर्श एवं अन्य प्रकार की सहायता बस्तर संभाग के समस्त जिले एवं प्रदेश के अन्य जिलों में साँसद कोविड जन सहायता केंद्र द्वारा मदत की जा रही है।

आज इसी कड़ी में राहत भरी खबर

बचेली निवासी जो विगत कई दिनों से डिमरापाल कोविड सेंटर में भर्ती थे आज आनंद मसीह एक्का,लिबनुस एक्का कोरोना की जंग जीत साँसद कोविड जन सहायता केन्द्र के अस्थाई एम्बुलेंस की मदद से निःशुल्क,सकुशल घर छोड़ा गया….

कोरोना काल मे आपका साँसद आपके साथ

छत्तीसगढ़ जीतेगा, कोरोना हारेगा
बस्तर जीतेगा, कोरोना हारेगा