कुसुमकसा – मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में ग्राम पंचायत धोबेदण्ड के आश्रित ग्राम कुंजामटोला वार्ड क्र.09 में सी सी रोड निर्माण व ग्राम दर्राटोला में हल्बा समाज के मंदिर प्रांगण में कलामंच निर्माण का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पांचोबाई मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत धोबेदण्ड विशिष्ट अतिथि ,ललिता पोर्ते जनपद सदस्य, कुमान सिंग कोरेटी,यशवंत बोरकर थे |
सी सी रोड व कला मंच निर्माण का भूमिपूजन धरती माँ की पूजा अर्चना कर,गैती चलाकर किया गया ,मुख्य अतिथि की आसंदी से मिथलेश निरोटी ने कहा कि कुंजाम टोला वार्ड 9 के ग्रामीण बरसात के दिनों में आने जाने में हो रही परेशानियों को अवगत कराते हुए सी सी रोड निर्माण कराने की मांग की थी ,ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत निधि से 2.00लाख रुपये की स्वीकृति सी सी रोड निर्माण के लिए आबंटित कराया व पूर्व में शक्ति दिवस समारोह में बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित हुआ था तो हल्बा समाज के मंदिर प्रांगण में कला मंच निर्माण कराने की मांग सामाजिक सदस्यों ने की थी जिस पर भी जिला पंचायत निधि से 2.00लाख रुपयों की स्वीकृति कलामंच निर्माण के लिए आबंटित कराया, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने की अपील की
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
इस अवसर पर निलधारी यादव, देवप्रसाद भंडारी, कुमारी बाई करपाल, हिराबती लटियारा, हुमनलाल नेताम,दीनदयाल मानकर, गंगा राम रावटे, रामेश्वर कोमा, सीता बाई पंच, सुपरवाइजर सहारे और ग्राम पंचायत के सचिव समस्त पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे ।