पुलिस को 02 नक्सली गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता।

0
180

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अर्जुन कुर्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छोटेडोंगर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 15.05.2021 को थाना छोटेडोंगर से जिला बल एवं डीआरजी की पुलिस पार्टी द्वारा नक्सली गश्त सर्चिंग के दौरान थाना छोटेडोंगर के ग्राम ब्रेहबेड़ा में घेराबंदी कर नक्सली आरोपी 1-जगनू उर्फ बाला राम पिता सोमा राम उम्र 35 वर्ष जाति गोण्ड साकिन बे्रहबेड़ा थाना छोटेडेांगर (बे्रहबेड़ा मिलिशिया सदस्य) 2-गांडा राम उर्फ चैतु दर्रो पिता मंगडू उम्र 45 वर्ष जाति गोड़ साकिन बे्रहबेड़ा थाना छोटेडोंगर (बे्रहबेड़ा मिलिशिया सदस्य) को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर थाना छोटेडोंगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.03.2021 को ग्राम बुकिंनतोड़ पुलिया के पास पुलिस वाहन को बम विस्फोट कर वाहन को क्षति पहुचाने की घटना जिसमें 05 जवान शहीद एवं 22 जवान घायल हुए थे, जिसमें शामिल होना स्वीकार करने पर दिनांक 15.05.2021 को क्रमशः 17ः40 व 17ः55 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 16.05.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।