दल्लीराजहरा/डोंडी:-गोंडवाना गोड़ महासभा तहसील इकाई दल्ली राजहरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डोंडीलोहारा SDM मनोज मरकाम , तहसीलदार नेहा ध्रुवे, जिलाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा बालोद प्रेमलाल कुंजाम, महिला प्रभाग गोंडवाना गोड़ महासभा जिलाध्यक्ष गीतेश्वरी ठाकुर, जिलाध्यक्ष अनु. जनजाति मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे, उपाध्यक्ष तुलसी राम कोलामे, घना राम आरकारा, रेलवे महाप्रबंधक संतोष कुमार शाह, डीजीएम भिलाई इस्पात संयंत्र दल्ली सलाम सर, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र उईके, कोषाध्यक्ष दिलीप मंडावी, युवा प्रभाग अध्यक्ष नीरज ठाकुर, केकती मंडावी अध्यक्ष महिला प्रभाग दल्ली,जिला उपाध्यक्ष मंजू प्रभाकर, कीर्तिलता उइके, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ अध्यक्ष सोमनाथ उइके, महामंत्री रामचरण नेताम, सुशीला ठाकुर, छबीला कोर्राम, महिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील दल्ली गीता मरकाम, सुमन उइके, संगीता नेताम, कुसुम ध्रुव, कुसुम कुंजाम, लता सोरी, आसाराम तुमरेकी, पूर्णजिलाध्यक्ष गजानंद प्रभाकर, सिया राम ध्रुव, संतोष ध्रुवे, जितेंद्र ठाकुर, देवेंद्र कोर्राम, कमलेश गंगराले, गजाधर उइके, भूषण मंडावी, शेखर नेताम,नीरज मंडावी, संदीप मंडावी, रामेश्वर ठाकुर, तनुज सोरी, कुमेश नेताम, जयंत नेताम, अविनाश सोरी, अंजली सोरी, आरती सोरी, स्वाति उइके, भुनेश्वरी नेताम, सोमिया ठाकुर, रूखमणी नेताम, सिमरन मंडावी, पल्लवी मरकाम, साक्षी मरकाम,नेहा मरकाम,पूजा मरकाम, दीपिका ठाकुर, ज्योति नेताम, आदि गोंडवाना गोड़ समाज के व्यक्ति उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन रामचरण जी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम डोंडीलोहारा मनोज मरकाम जी के द्वारा उनके उद्बोधन में गोंडवाना गोंड महासभा जिला बालोद के नए निर्वाचित समस्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी व समाज को अपने संवैधानिक हक अधिकार को जानने और उसे पाने के लिए सहयोग की उपेक्षा की है , और साथ में समाज को आगे व सही दिशा में ले जाने की प्रेरणा दी। मरकाम सर के द्वारा आयोजन समित को धन्यवाद दिया गया उनको इस कार्यकम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मान व स्वागत किया गया,
कार्यक्रम का समार्पण व्यक्त श्री शिया राम ध्रुव जी ने किया
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें