कल मानसरोवर शॉपिंग कंपलेक्स में हुई आगजनी की घटना को लेकर नारायणपुर व्यापारी संघ द्वारा आज सुबह 10:00 बजे रेस्ट हाउस में मृतक स्वर्गीय श्री जिनेंद्र जैन को श्रद्धांजलि प्रदान की गई एवं व्यापारी संघ द्वारा रैली के रूप में स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंचकर कल की घटना के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें यह कहा गया कि आग को बुझाने में हुई देरी व लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी एवं आग में पूरा भवन जलकर खाक हो गया आग लगने की सूचना मिलने के बावजूद दमकल विभाग द्वारा एक से डेढ़ घंटे की देरी से फायर ब्रिगेड वाहन घटनास्थल पर पहुंचा था जिसमें उपस्थित कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं थे
जिसके कारण आग बुझाने का कार्य समय रहते काबू में नहीं किया जा सका नारायणपुर व्यापारी संघ द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि नारायणपुर को जिला बने 15 वर्षों हो चुका है इसके बावजूद आज पर्यंत तक यहां फायर ब्रिगेड वाहनों की कमी तथा प्रशिक्षित कर्मचारियों का ना होना अत्यंत ही निंदनीय है कल की घटना से संबंधित जिम्मेदार अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जाए जिससे ऐसी घटना की पुनरावृति को रोका जा सके इसके अलावा नारायणपुर जिला केंद्र में कम से कम 5 फायर ब्रिगेड वाहनों की व्यवस्था की जाए एवं उनमें प्रशिक्षित कर्मचारियों की व्यवस्था भी की जाए घटना में मृतक स्वर्गीय श्री जिनेंद्र जैन के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए
नारायणपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन द्वारा यह भी कहा गया कि अगर मांगों पर उचित समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी संघ द्वारा उग्र आंदोलन करने को बात होगा
इस पर कलेक्टर महोदय द्वारा व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें