बालोद जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

0
1166
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

बालोद –27 अगस्त दिन गुरुवार स्थान कांग्रेस भवन बालोद समय दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी बालोद अनुसूचित जाति विभाग की आवश्यक बैठक छत्तीसगढ शासन के केबिनेट मंत्री माननीय शिव कुमार डहरिया जी एवं माननीय धनेश पाटिला जी प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के निर्देशानुसार रखा गया था. जिसमे संगठन को मजबूत व विस्तार पर विस्तृत चर्चा किया गया. और उत्तरप्रदेश के योगी भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगो पर अत्याचार करना संविधान से छेड़छाड़ कर महिलाओ पर अत्याचार हत्या करना आम बात हो गई है. हाल ही मे श्री पप्पू राम उर्फ सत्यमेव जो आजमगढ जिले के ग्राम बास गांव के प्रधान (सरपंच ) की हत्या कर दी गई है माननीय नीतीन राऊत जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग एवं उर्जा मंत्री महाराष्ट्र सरकार के द्वारा उनके परिवार को शोक संतावना देने के लिए गये थे उत्तरप्रदेश सरकार के पुलिस रोककर नजरबंद कर दिया गया. योगी सरकार की ऐसे कृत्यो की कड़ी निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम कलेक्टर महोदय बालोद को ज्ञापन सौंपा गया. और योगी सरकार को बर्खास्त कर उत्तरप्रदेश के समुचे अनुसूचित जाति के लोगो को सुरक्षा प्रदान करे। निम्न नेतागण उपस्थित हुए माननीया श्रीमति सोनादेवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद. दीना राम चेलक जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग जिला बालोद. शंकर पीपरे महासचिव प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस. कान्ता गरिहा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति महिला कांग्रेस. नीलकंठ टंडन ब्लाक अध्यक्ष. निर्मला बंजारे खिलेश जागडे संतोष कोसरे कली राम शोहद्र देशलहरे उपाध्याय. हरिश खस मानसिंह देशलहरा. लक्ष्मण देशलहरे सरपंच लखनऊ लाल त्रिभुवन मानिकपुरी सेवा दल आदि उपस्थित हुए ।उक्त जानकारी
दीना राम चेलक जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग जिला बालोद ने दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png