दलगत दुर्भावना से मोदी सरकार ने किया था छ्ग के साथ भेदभाव: दीपक बैज

0
14
  •  महंगाई, बेरोजगारी, 15 लाख पर क्यों नही बोलते

जगदलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किस नैतिकता से मोदी छत्तीसगढ़ की जनता से वोट मांग रहे हैं।पांच वर्षो तक दलगत दुर्भावना के कारण मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय किया। छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की एकमुश्त कीमत नही देने दिया। राज्य के चावल को लेने से इंकार कर दिया। उर्वरक का कोटा मोदी सरकार ने घटा दिया था। प्रधानमंत्री आवास के 18 लाख आवास को मोदी सरकार ने स्वीकृति नही दी है। राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बदले मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ से 11 हजार करोड़ वसूले थे। आज छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री वोट मांगने आ रहे हैं और छत्तीसगढ़ का हितैषी होने का ढोंग कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को पिछड़ा वर्ग का बताकर वोट मांग रहे हैं, लेकिन राज्य के पिछड़े वर्ग और वंचित वर्ग के लोगों के आरक्षण को मोदी और भाजपा ने राजभवन में रोकवा रखा है। मोदी को पिछड़ा वर्ग के प्रति हमदर्दी होती तो पिछड़ा वर्ग का 27 प्रतिशत, एसटी का 32 प्रतिशत, एससी 13 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस का 4 प्रतिशत आरक्षण वे राजभवन में नही रुकवाए होते। दीपक बैज ने कहा कि मोदी ने देश की जनता से धोखा किया है। अच्छे दिन लाने का वादा कर भूल गये 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा कर भूल गये, दो करोड़ रोजगार के वादे भूल गए, किसानों का समर्थन मूल्य देने और आय दुगुनी करने का वादा भूल गए। नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर वोट मांगने का साहस क्यो नही दिखाते? वे अपना 10 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को बताएं। 10 साल में उनकी क्या उपलब्धि है? इसे देश के सामने रखें। श्री बैज ने कहा है कि प्रधानमंत्री के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है।. इसलिए वे मुद्दों की बात करने से बचते रहते हैं।