छत्तीसगढ़ के बालोद के ग्राम मुल्ले की घटना है छत्तीसगढ़ का हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता को तोड़ने के लिए गुरूवार सुबह करीबन 8 बजे ललतू राम निषाद पिता मदन लाल निषाद अपने पत्नी के साथ मुल्ले के जंगल में तेंदुपत्ता को तोड़ने गया हुआ था| तभी अचानक उसी जगह पर दो भालू आ गए | भालू ने पीछे से ललतू राम निषाद पर हमला कर दिया| जिसके बाद उसकी पत्नी ने पास रखे कुल्हाड़ी से भालू को मारने लगी और जोर जोर से आवाज लगाई बचाओ बचाओ| जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए मौका पाकर भालू भाग गया बताया जा रहा हैं की ललतू राम निषाद को सिर पर चोट आई हैं, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था देख बालोद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका प्राथमिकी इलाज़ के बाद रायपुर स्थगित मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया। ललतू राम की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं|
वही घटना की जानकारी मिलते ही बालोद वन परिक्षेत्र के रेंजर रियाज खान मौके में पहुचकर घायल का हालचाल जाना और परिजनों से बातचीत की। रेंजर ने मेकाहारा रेफर किए जाने पर घायल को सहायता स्वरूप 1 हजार रुपये नगद प्रदान किये और बेहतर इलाज़ के लिए हर संभव मदद करने की बात कही।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें