तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

0
543

छत्तीसगढ़ के बालोद के ग्राम मुल्ले की घटना है छत्तीसगढ़ का हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता को तोड़ने के लिए गुरूवार सुबह करीबन 8 बजे ललतू राम निषाद पिता मदन लाल निषाद अपने पत्नी के साथ मुल्ले के जंगल में तेंदुपत्ता को तोड़ने गया हुआ था| तभी अचानक उसी जगह पर दो भालू आ गए | भालू ने पीछे से ललतू राम निषाद पर हमला कर दिया| जिसके बाद उसकी पत्नी ने पास रखे कुल्हाड़ी से भालू को मारने लगी और जोर जोर से आवाज लगाई बचाओ बचाओ| जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए मौका पाकर भालू भाग गया बताया जा रहा हैं की ललतू राम निषाद को सिर पर चोट आई हैं, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था देख बालोद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका प्राथमिकी इलाज़ के बाद रायपुर स्थगित मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया। ललतू राम की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं|

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

वही घटना की जानकारी मिलते ही बालोद वन परिक्षेत्र के रेंजर रियाज खान मौके में पहुचकर घायल का हालचाल जाना और परिजनों से बातचीत की। रेंजर ने मेकाहारा रेफर किए जाने पर घायल को सहायता स्वरूप 1 हजार रुपये नगद प्रदान किये और बेहतर इलाज़ के लिए हर संभव मदद करने की बात कही।

This image has an empty alt attribute; its file name is brijmohan-1.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is gk-1024x1024.jpg