संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल बिहार के दल से मुलाकात कर दी शुभकामनाएं

0
257

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने आया है बिहार राज्य के उरांव जनजाति का पारंपरिक कर्मा नृत्य दल

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दल का आत्मीयता से स्वागत करते हुए पूरे दल को किया प्रोत्साहित

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने बिहार के दल को आमंत्रित करने गए थे संसदीय सचिव रेखचंद जैन

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने बिहार राज्य से छत्तीसगढ़ में आयोजित दूसरे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने आए उरांव जनजाति के पारंपरिक कर्मा नृत्य दल का आत्मीयता से स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी एवं उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया |

विदित हो की छत्तिसगढ में राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन बिहार गये थे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी, संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा जी, संस्कृति विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी एवं संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी रविशंकर से मिलकर आदिवासी नृत्य दल को आमंत्रित किया था जिसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने दल भेजने के निर्देश संस्कृति विभाग के अधिकारियों को दिए थे इसी तारतम्य में बिहार राज्य के उरांव जनजाति का पारंपरिक कर्मा नृत्य दल रायपुर पहुंचा है |

बिहार राज्य के उरांव जनजाति का पारंपरिक कर्मा नृत्य दल ने इस आत्मिक स्वागत के लिए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया तथा संस्कृति विभाग की ओर से उन्हें पुनः बिहार आमंत्रित किया |