बचेली में आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया ईद का त्यौहार, ईदी में बच्चो को दिया कॉपी और पेन

0
88

किरंदुल – लौह नगरी बचेली में मंगलवार को ईद का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर के मस्जिद में ईद की नमाज बचेली के इमाम समीउल्लाह नूरी इमामत में अदा की गई। एक महीने का रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा चॉद देखने के बाद ईद का त्यौहार मनाया गया। सुबह से ईद को लेकर हर वर्ग के लोगो में खुशी देखी गई, खासकर छोटे-छोटे बच्चो में बचेली के अहले सुन्नत वल जमात जामा मस्जिद में नमाज के बाद हिंदुस्तान की अमन व तरक्की के लिए दुआ के साथ आवाम की सलामती के लिए दुआ किया गया। ईद की नमाज के बाद लोगो ने 2 साल करोना काल के बाद एक दूसरे से जमकर गले मिले और मुबारकबाद पेश किया। उसके बाद आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग अध्यक्ष फिरोज़ नवाब और सचिव नफिज कुरेशी के द्वारा बच्चो को ईद का तोहफा दिया गया जिसे ईदी कहा जाता है। और फाउंडेशन ने इस ईद को कलम सम्मानित व प्रोत्साहित करते हुए काॅपी, पुस्तक व पेन दिया गया। इस मौके पर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार, पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान ने नगरवासियो को ईद की मुबारकबाद दी।