निजी विद्यालय छोड़ रहे विद्यार्थी अपने निवास के निकटतम शासकीय विद्यालय में ले सकते हैं प्रवेश

0
464

बालोद, 21 सितम्बर 2020
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र के अनुसार कोरोना महामारी के समय विभिन्न कारणों से पिछले वर्ष तक निजी शालाओं में अध्ययनरत् विद्यार्थी या तो निजी विद्यालयों में प्रवेश नहीं लिए हैं या प्रवेश लेकर निजी विद्यालय छोड़ रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी अपने निवास के निकटतम शासकीय विद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.ठाकुर ने बताया कि कक्षा पहली से कक्षा दसवीं

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

तक प्रवेश हेतु स्थानांतरण प्रमाण पत्र अथवा अपना अंकसूची यदि नहीं है, तो भी वे प्रवेश ले सकते हैं। कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु कक्षा दसवीं के अनुक्रमांक का माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट पर प्रायार्च द्वारा सत्यापन किया जाकर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में प्रवेश हेतु भी कक्षा दसवीं के अनुक्रमांक का माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट पर सत्यापन किया जाकर यह देखा जाएगा कि विद्यार्थी ने कक्षा दसवी की परीक्षा वर्ष 2018-19 में उत्तीर्ण किए हैं, ऐसे विद्यार्थी कक्षा बारहवीं में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा ग्यारहवी एवं बारहवीं में प्रवेश हेतु भी प्राचार्यो के द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मांग नहीं की जाएगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png