देवी मां की शरण में पहुंचे संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
40
  • महाअष्टमी पर अनेक पूजा पंडालों में जाकर की माता की आराधना
  • छत्तीसगढ़ और बस्तर की शांति, खुशहाली, समृद्धि की कामना


जगदलपुर. क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन और श्रम विभाग रेखचंद जैन ने शहर के धरमपुरा के 2 व 3 नंबर, बंगीय समाज, मैत्री संघ समेत शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं श्रद्धालुओं को महाअष्टमी पूजा की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ व बस्तर के कुशल मंगल सुख शांति समृद्धि की कामना की.


इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि आदिशक्ति देवी दुर्गा की विशिष्ट आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र का भक्तों के लिए विशेष महत्व है. पूरे भारतवर्ष में अलग अलग स्वरूप में माता की पूजा की जाती है. आज महाअष्टमी पूजा के अवसर पर मातारानी से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि एवं कुशल मंगल की कामना करते हैं. इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, पार्षद सूर्या पाणी, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ नेता विक्की निषाद व अन्य लोग उपस्थित थे.