रेत माफियाओं ने प्रशासन से सांठगांठ कर अनुमति से अधिक रेत भण्डारण किया : श्रीनिवास मुदलियार

0
125

जगदलपुर । बीजापुर जिले में इन दिनों रेत माफियाओं ने रेत का दाम आसमान पहुंचा दिया है। प्रशासन से सांठगांठ के चलते प्रशासन भी निष्क्रिय है,जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद और मनमानी हावी है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशासन पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का सीधा आरोप लगाया है,भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिले के मिंगाचल,तिमेड,चंदुर,भद्रकाली एवं तारलागुड़ा रेत खदानों में रेत माफियाओं ने प्रशासन से सांठगांठ कर अनुमति से अधिक रेत भण्डारण किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग है कि अत्यधिक भंडारण किया गया रेत को केवल दिखावा के दृष्टि से जुर्माना से दण्डित किया जाना प्रयाप्त नही है,उक्त भण्डारण रेत को विधि पूर्वक नीलामी करने की कार्यवाही किया जाए।जबकि जिले के रेत ठेकेदार अनुमति से अधिक भण्डारण कर मनमानी दर तय कर रहे हैं। इसकी खबर प्रशासन को नही होना निष्पक्षता पर संदेह को दर्शाता है।आसमान छूती रेत के दर से निजी निर्माण कार्यों में असर पड़ रहा है।इस विषय को प्रशासन संज्ञान में लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे।भाजपा जिला अध्यक्ष मुदलियार ने कहा की जब हजार पंद्रह सौ में मिलने वाली रेत अब सीधे चार से पांच हजार में मिलने लगी है ऐसे में आम गरीब जन पक्का मकान का सपना भी नही देख सकता,इसका प्रभाव प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों पर भी पड़ रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg