बीएसपी प्रबंधन द्वारा यूजर चार्ज की राशि भुगतान नहीं करने पर पालिका द्वारा टाउनशीप क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था आगामी माह से पूर्णत: बंद करने पर विचार

0
245

भारत का सिरमौर बन चुका प्रधानमंत्री ट्रॉफी से सम्मानित भिलाई स्टील प्लांट का राजहरा माइंस के टाउनशिप में रहने वाले बीएसपी कर्मचारी एवं अन्य को आवंटित आवासों का यूजर चार्ज बीएसपी प्रबंधन द्वारा वसूल कर लिया जा रहा है किंतु यह यूजर चार्ज की राशि पालिका में जमा नहीं की जा रही है फिर भी नगरपालिका अपने क्षेत्र के वासियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टाउनशिप क्षेत्रों के वार्डो की सफाई करता आ रहा है। उक्त बातें मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने कहीं एवं आगे बताया कि बीएसपी प्रबंधन द्वारा यूजर चार्ज की राशि छत्तीसगढ़ राज्य पत्र में प्रकाशन सफाई शुल्क प्रकाशित विवरण अनुसार बीएसपी महाप्रबंधक राजहरा माइंस राजहरा

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

को प्रभारी शुल्क की राशि जमा करने हेतु पालिका द्वारा दिनांक 25 मई 22 अगस्त एवं 24 दिसंबर 2021को निर्देशक प्रभारी ,भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई को वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक का बकाया यूजर चार्ज राशि 15.19 लाख रुपए जमा करने पत्राचार किया गया । बीएसपी प्रबंधन शासन के दिशा निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन कर रहा है । मांग के अनुरूप आज पर्यंत तक बीएसपी प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इसलिए मजबूरी में नगर पालिका द्वारा अगले माह से टाउनशीप क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था बंद करने पर विचार किया जाएगा । जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी बीएसपी प्रबंधन की होगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png