नक्सलियों द्वारा लगाये गए बारूदी सुरंग की चपेट में आने से सीआरपीएफ का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद एवं 9 जवान घायल

0
435

सुकमा – नक्सलियों की सूचना पर जिले के बुर्कापाल कैंप से निकले कोबरा 206 के जवान आईईडी की चपेट में आ गए. सर्चिंग कर जवान वापस कैम्प लौट रहे थे, तभी ताड़मेटला के पास नक्सलियों के द्वारा लगाई गई आईईडी के चपेट में आ गए  जिससे धमाके की वजह से 9 जवान घायल हो गए हैं और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला कल रात करीब 8.30 बजे ताड़मेटला इलाके में हुआ. दो आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा 206  के अफसर समेत 10 जवान घायल हो गए. असिस्टेंट कमांडेंट नितिन मालेराव के शहीद होने की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की | अचानक हुए धमाके में कोबरा 206 के टुआईसी दिनेश कुमार व एसी नितिन मालेराव समेत 10 जवान घायल हो गए. इसके बाद घायल जवानों को कैंप लाया गया, जहां दो का उपचार

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

किया जा रहा है और बाकी को रायपुर भेज दिया गया | आईईडी की चपेट में आने से कोबरा 206 के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन मालेराव बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान वे शहीद हो गए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

बेहतर इलाज के लिए सीआरपीएफ के जवानों को रायपुर भेजा गया | नक्सलियों के हमले में घायल हुए जवानों को बचाने के लिए देर रात चिंतलनार में हेलिकॉप्टर की नाइट लैंडिंग कराई गई. इसके बाद सभी घायलों को एयर लिफ्ट कराया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png