जनहित में समर्पित भाव से काम करती रहेगी कांग्रेस की सरकार : बैज

0
32
  •  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कुरुद में ली चुनावी सभा

रायपुर कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज प्रथम चरण के चुनाव के पश्चात द्वितीय चरण के चुनाव प्रचार प्रसार हेतु कल शाम से धमतरी जिले में सक्रिय रहे। उन्होंने धमतरी एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क एवं चुनावी सभाओं को संबोधित किया।  बैज ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें मार्गदर्शन दिया।


बैज ने कुरूद विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी तारिणी चंद्राकार के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए जनता के समक्ष अपनी बात रखी और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। नागरिकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी कांग्रेस सरकार ने पांच साल तक छत्तीसगढ़ महतारी की पूरे समर्पण भाव से सेवा की है, किसानों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं, आदिवासियों के हित में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। कर्जमाफी होने और धान का अधिक मूल्य मिलने से छत्तीसगढ़ के किसान भाई खुशहाल हुए हैं। उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी है। आने वाले समय में भी हम किसानों का कर्ज माफ करने वाले हैं। हमारी सरकार अब 32 सौ रु. प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदेगी। बैज ने कहा कि राजीव न्याय योजना के तहत भूमिहीन मजदूरों को सालाना 7 हजार रु. की जगह 10 हजार रु. दिए जाएंगे, गैस सिलेंडर रिफिलिंग में 500 रु. की सब्सिडी दी जाएगी|