अर्जुन्दा:- बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अर्जुन्दा ब्लाक के ग्राम डुड़िया के माउंटेन ट्रैकर यशवंत कुमार टंडन ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का आभार जताया है। बता दें कि यशवंत ने अपने माउंट फ्रेंडशिप पीक एक्सपीडिशन अभियान के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष आर पी भतपहरी जी से अपने पर्वतारोहण अभियान के लिए आर्थिक सहायता की अपील की थी।
जिस पर समाज के पदाधिकारियों ने यशवंत इस अभियान शामिल होने के लिए और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया है। यशवंत ने कहा कि मैं एक माध्यम वर्गीय परिवार से हूं। मेरे माता-पिता कृषि कार्य करते हैं और घर परिवार का जीवन यापन बड़ी मुश्किल से ही कर पाते हैं। लेकिन जब भी मैं अपने अभियानों और एडवेंचर कैंप में शामिल होने के लिए जाना चाहा लेकिन कभी घर से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिला। लेकिन मैंने कभी हिम्मत और हौसला नहीं हरा। आज अगर मेरे समाज के लोगों ने मुझे मदद नहीं किया होता तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता । समाज के लोगों ने मुझ पर विश्वास कर मुझे इतनी बड़ी राशि प्रदान कर मुझे यह तक पहुंचाया। लेकिन मौसम खराब होने के कारण मैं अपने अभियान में सफल नहीं हो पाया। लेकिन मैं सदैव हमेशा अपने समाज का ऋणी रहूंगा। और मदद के लिए मैं अपने समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री आर पी भतपहरी सहित समस्त पदाधिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता जिन्होंने मुझ जैसे गरीब किसान के बेटे को यहां तक पहुंचाया।