गुंडरदेही – संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद द्वारा मुख्यमंत्री को दो पत्र लिखा गया है जिसमे छत्तीसगढ़ नगर सेना सैनिक परिवार कल्याण एसोसिएशन की मांगो एवं समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निराकरण करने का निवेदन किया है |
एवं दुसरे पत्र में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2020 तक ली जाने की घोषणा की गई है | जिसमे पुरे प्रदेश के अभ्यर्थीयों के साथ बालोद जिले से भी अभ्यर्थी शामिल होंगे | हम सभी को ज्ञात है कि कोरोना का संक्रमण पुरे छत्तीसगढ़ में भयावह रूप से फ़ैल रहा है | ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण परेशानियों का कारण बन सकता है | यह परीक्षा जिन शहरों में आयोजित होनी है
वहां भी रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे है | अगर इन गंभीर परिस्थितियों में भी परीक्षा आयोजित होती है तो संभावित भीड़ के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जायेगा | अतः covid 19 के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा की घोषित तिथि में परिवर्तन कर आगे बढ़ाने का निवेदन किया है |