इंद्रावती नदी के सूख जाने से प्रभावित किसानों ने खोला मोर्चा, बनाई समिति

0
31
  • आज सांसद, कमिश्नर व कलेक्टर से मुलाकात 

जगदलपुर इंद्रावती नदी के सूख जाने से प्रभावित गांवों के किसानों ने नदी को पुनर्जीवित करने के लिए मोर्चा खोल दिया है।

किसानों ने आज ग्राम पंचायत भौंड के संगम स्थल पर मबैठक आयोजित की।बैठक में आड़ावाल, भौंड, नारायणपाल, लामकेर, सालेमेटा, झारतराई, नदी सागर, बड़े चकवा, बोड़नपाल-1, पराली, छापर भानपुरी, कोंडालूर, घाट धनोरा, टिकरा धनोरा, तारागांव, तोतर, सिंघनपुर, रोतमा, खोटलापाल, पल्ली चकवा एवं अन्य प्रभावित गांवों के किसान उपस्थित हुए। बैठक में किसानों ने सर्व सम्मति निर्णय लिया है कि सभी किसान बस्तर कलेक्टर, कमिश्नर तथा सांसद महेश कश्यप से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही जोरानाला एनीकेट को खोलने, उड़ीसा के खातीगुड़ा बांध, तेलांगिरी परियोजना और भस्केल बैराज से इंद्रावती नदी में पानी छोड़ने, इंद्रावती नदी के सभी एनीकेट्स से 10 प्रतिशत पानी देने की मांग रहे हैं। जिसमें रोतमा, नदीसागर, भौंड एवं सिंघनपुर के एनीकेट में पानी की आवश्यकता है। सूख चुकी फसलों का सर्वे प्रशासन द्वारा कराने किसानों को मुआवजा देने, केंद्र सरकार, राज्य सरकार मंत्री तथा अफसरों को चित्र‌कोट जल प्रपात दिखाने के लिए एनीकेट का पानी का छोड़ा जाता है, उसे बंद किया जाए नहीं छोड़ा जाए। एनीकेट्स का पानी को छोड़ने के पूर्व किसानों को सूचित किया जाए। उड़ीसा और छतीसगढ़ राज्य के बीच इंद्रावती नदी को लेकर अनुबंध के अनुसार 50 प्रतिशत बस्तर को पानी दिया जाए।वैकल्पिक पानी की व्यवस्था तीन दिन के अंदर नहीं करने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया। आज कलेक्टर, कमिश्नर तथा सांसद ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीन दिन के अंदर अपनी व्यवस्था नहीं होने पर सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग को चक्का जाम करने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।

नदी बचाओ संघर्ष समिति

इंद्रावती नदी के प्रभावित किसानों ने इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है। इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष लखेश्वर कश्यप, उपाध्यक्ष वीरसिंह बघेल, आयतू कश्यप सचिव सुभाष कश्यप, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण बघेल एवं खेमाचंद्र यादव को नियुक्त किया गया। इस दौरान गणेश बघेल, हेमराज बघेल, चैतराम कश्यप, गंगाराम बघेल, जलंधर कश्यप, नरसिंह बघेल, मदन सिंह कश्यप, लखेश्वर कश्यप, सुभाष कश्यप, सोनू कश्यप, पूरन सिंह कश्यप, समारु बघेल, बनसिंह मौर्य, कृपालु कश्यप, अजय मौर्य आदि उपस्थित थे।