Breaking दल्लीराजहरा मंगल भवन क्वारंटाइन सेन्टर की अवस्था से नाराज फौजी रात में भागने के बाद पुनः लौट आया

0
785

दल्लीराजहरा – प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल भवन क्वारंटाइन सेन्टर से रात को फौजी फरार हो गया था  फौजी का नाम गजेन्द्र ठाकुर है कुछ दिनों पूर्व दल्ली राजहरा आया था दल्ली आने के पश्चात् उसे मंगल भवन में उसे क्वारंटाइन किया गया था और मंगल भवन में अव्यवस्था को लेकर शासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था कि शौचालय में साफ़ सफाई नहीं

फौजी गजेन्द्र ठाकुर

हो रही है और पिछले कई दिनों से सेनीटाईज भी नहीं करवाया गया था किन्तु शासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सक्रियता नहीं दिखाई | जिसे लेकर काफी तनाव में था | फौजी का बयान था कि मैं भागने का प्रयास किया फिर वापस आ गया, हो सकता है उसके इस हरकत से शासन के लोग जागे और क्वारंटाइन सेन्टर जिस तरह की कुव्यवस्था है उसमे सुधार लाने का प्रयत्न करे |