फुलरथ की पहली परिक्रमा में शामिल हुए प्रभारी मंत्री लखमा

0
175

जगदलपुर। बस्तर दशहरा में फुलरथ की पहली परिक्रमा शुक्रवार की शाम परंपरानुसार बाजे-गाजे के साथ शुरू की गई। दंतेश्वरी मंदिर से देवी के छत्र को पुजारी ने रथारूढ़ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग रथ परिक्रमा देखने मौजूद थे। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा दशहरा पर्व के रथ परिक्रमा के दौरान शामिल हुए। उनके साथ दशहरा कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज समेत मांझी, चालकी, पटेल और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg