मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भेंट मुलाकात में किया वादा निभाया – बुजुर्ग को इलाज के लिए मिले 4 लाख

0
90

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से नानगूर के वरिष्ठ नागरिक मनोहर सेठिया को गले के कैंसर के इलाज हेतु मिला चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के समक्ष मनोहर सेठिया के पुत्र विनोद सेठिया ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के माध्यम से की थी आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नानगूर पहुंच प्रदान की मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद की चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता के कारण आज प्रदेश में गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज उच्च संस्थानों में करवा पा रहा है आज हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा खूबचंद बघेल स्वास्थ योजना के तहत लोगों का इलाज कराया जा रहा है उन्होंने कहा की नानगूर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद सेठिया ने अपने पिता मनोहर सेठिया के गले के कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की थी जिसपर संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने तत्काल चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए थे जिसका चेक आज प्रदान किया गया है |

कांग्रेस नेता विनोद सेठिया ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता के कारण अब वे अपने पिता का इलाज उच्च संस्थान में करवा सकते हैं आज प्रदेश का हर व्यक्ति कह रहा है ” भूपेश हैं तो भरोसा है “

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य नीलू राम बघेल,जनपद सदस्य धनसिंग बघेल,सिडमूर सरपंच हरिबंधु,सुशील दास, फूलसिंह नाग,लोकेस सेठिया,कमल सेठिया,रामधर नाग,बोटी नाग,विजय ध्रुव,हरिहर सेठिया, राधामोहन दास, दीपचंद सेठिया, तुलाराम सेठिया, समेत कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता समेत ग्रामीण उपस्थित रहे |