एकलव्य विद्यालय बेसौली के प्राचार्य को हटाने छात्र पहुंचे NH

0
116

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बेसोली में व्याप्त समस्याओं एवं प्राचार्य के प्रताड़ना से परेशान छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में NH जाम करने पहुँचे ।

आपको बता दें कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा छात्रों को लगातार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके प्रताड़ित करना, शिकायत करने पर छात्रों को परीक्षा में फेल करने की धमकी देना, पिछले 3 वर्षों से लगातार यात्रा भत्ता नहीं दिया जाना, छात्रों को खेल सामग्री उपलब्ध नही कराना व खेल सामग्री खराब होने पर विद्यार्थियों से पैसा भरवाने की धमकी देना, वह विद्यालय से संबंधित समस्याओं को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया किंतु इस ओर ना विभाग और प्रशासन का ध्यान न देने पर सभी विद्यार्थी सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए ।
अभाविप जिला संयोजक वरूण साहनी ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से लगातार प्राचार्य के खिलाफ सहायक आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया किन्तु आज पर्यन्त तक कार्यवाही ना होने से नाराज विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर आये किन्तु राजमार्ग पर पहुंचने से पूर्व अधिकारियों द्वारा छात्रों के समक्ष पहुंचकर समस्या सुनकर तहसीलदार भानपुरी 7 दिवस के अंदर कार्यवाही करने का आश्वासन पर छात्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुक गये एवं 7 दिन का समय दिया गया ।
तहसीलदार के आश्वासन के बाद जिला संयोजक साहनी जी ने बताया कि सात दिवस के अंदर प्राचार्य को हटाकर कार्यवाही ना किया गया तो अभाविप छात्रों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूख हड़ताल पर बैठेगी ।
आंदोलन के दौरान प्रदेश सहमंत्री एवं बस्तर जिला विद्यार्थी विस्तारक निखिल मरावी, आसमन बघेल, यश ध्रुव, शैलेश ध्रुव,गौरव भवानी, टिकेश नाग, लखेश्वर बैध, पितेश्वर बघेल, महेंद्र देवांगन, रितेश यादव, कुलमन कश्यप, हेमकांत सिन्हा, चमपेश नाईक,सुनील, रमेश,सुकुल राम, हिमांशु, प्रकाश, मधु, केशव एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहें ।