उप मुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा का राजहरा में कल होगा भव्य रोड शो एवं आम सभा

0
550

दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री व बालोद जिला प्रभारी मंत्री विजय शर्मा का कल नगर आगमन होगा।5 फरवरी 2025 को नगर पालिका दल्ली राजहरा के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी तोरण लाल साहू, व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष दल्ली राजहरा नगर वासियों को वोट करने की अपील करेंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि गृह मंत्री विजय शर्मा जी के चिखलाकसा प्रवेश द्वार पर सभी भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता कल 5 फरवरी 2025 अटल चौक चिखलाकसा में 1:30 बजे सभी ज्यादा से ज्यादा सख्या में उपस्थित होकर स्वागत करेंगे । इसके पश्चात् चिखलाकसा से दल्ली राजहरा पुराना बाजार शहीद चौक तक रोड शो होना है। अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं