Breaking कोरोना का दूसरा चरण – लॉकडाउन में जाने ! आज कितने मिले कोरोना संक्रमित

0
1002

इन दिनों छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में देश के दूसरे नंबर पर आ चुके हैं यहां संक्रमितों के साथ ही मरने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur.jpg

आज डौंडी ब्लॉक के अंतर्गत जिले के इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों कि स्थिति इस प्रकार रही –

|| विशेष अनुरोध – सिटी मीडिया नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें और फिर से कोविड को महामारी का रूप न लेने दे ||

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-3.jpg

क्या है कोरोना का दूसरा चरण –

कोरोना के दूसरे चरण में स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलता है, लेकिन ये वे लोग होते हैं जो किसी ना किसी ऐसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए जो यात्रा करके लौटा हो | छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी शहरी इलाकों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ रही है, जो चिंताजनक है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

यदि लोगों द्वारा कोविड 19 का पालन नहीं किया गया तो कोरोना वायरस के तीसरे चरण कम्युनिटी ट्रांसमिशन में पहुंचने देर नहीं लगेगी | कोरोना का तीसरा चरण बहुत ज्यादा भयावह साबित हो सकता है | कोरोना का तीसरा चरण क्या है कैसे इसका प्रसार होता है | जानने के लिए जुड़े रहे सिटी मीडिया के साथ

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png