अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मांगा चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान

0
172
  • राजपत्रित अधिकारियों ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर छत्तीसगढ़ में कार्यरत राजपत्रित अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की बस्तर जिला इकाई द्वारा संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह भारद्वाज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।संघ के ज्ञापन में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे के मुताबिक चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान शीघ्र लागू करने समेत कुल नौ मांगों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया है।

ज्ञापन में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक तुरंत आयोजित करने, अधिकारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि के लिए प्रदेश के विभिन्न विभागों में राजपत्रित अधिकारियों के सेटअप का पुनरीक्षण करने, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के दीर्घकालीन अनुभव एवं विषय विशेषज्ञता का लाभ विभाग को दिलाने के लिए विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारी को विभाग प्रमुख बनाने, विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली का संधारणमंत्रालय की तरह ऑनलाइन करने ताकि उन्हें समय पर पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान मिल सके, की मांग रखी गई है। इसके अलावा प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों की भर्ती लोकसेवा आयोग से होने के कारण सभी कैडर के भर्ती नियम में एकरुपता लाने, प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता देने, अखिल भारतीय सेवा में पदोन्नति हेतु प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों के कोटे में वृद्धि करने की भी मांग को प्रमुखता से रखा गया है।राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष मानसिंह भारद्वाज, जिला महासचिव अशोक पांडेय, जिला सचिव शरद श्रीवास्तवा, जिला कोषाध्यक्ष गरुड़ मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्राकर शामिल थे। बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार को उनके जन्मदिन पर उन्हें संघ की ओर से शुभकामनाएं भी दी गई।