स्कूलों में बच्चों ने मनाया बाल दिवस

0
164

बस्तर ब्लॉक के संकुल केंद्र एकटागुड़ा की आश्रित शालाओ में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला महुपालपाल बरई ,एकटागुड़ा, टाकरागुड़ा में स्कूली बच्चों ने पंडित नेहरू जी की जयंती के अवसर पर बस्तर की परम्परागत गीतों के साथ नृत्य किया। वंही इस दौरान बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। माध्यमिक शाला परचनपाल, माध्यमिक शाला टाकरागुड़ा एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बच्चो ने खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ बच्चो ने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर भाषण भी दिए शिक्षक शिक्षिकाओ ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधान पाठक, बामदेव अश्वनी, बलराम नागेश, राममणि गोयल,परमानन्द जोशी, श्रीमती दीप्तिमनी नेताम, श्रीमती प्रवीणा पाल, ज्योति साहू, सावित्री तिवारी, कामना राव, प्रिया ठाकुर,शांति बघेल, मनीषा बघेल, जयश्री नेताम, अनिता ध्रुव ,देवाश्री कौशिक सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is rekh.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathurdiwali.jpg