चिखलाकसा — देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । सेवा सप्ताह भाजपा संगठन द्वारा इसी तारतम्य में डौंडी मंडल क्षेत्र के चिखलाकसा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी

के जन्मदिन के अवसर सेवा सप्ताह पर आज सार्वजनिक स्थल में एकत्र होकर श्री मोदी को दीर्घायु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया तथा मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चिखलाकसा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भीखी मसिया,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल

इब्राहिम ,सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव ,विजय डड़सेना पूर्व उपाध्यक्ष , भरत भाई पटेल पूर्व महामंत्री,पार्षदगण विमला जैन ,कुंती देवांगन ,शान्ति बाई, तिहारु राम ,लीला डड़सेना, सुनीता गुप्ता,संगीता साहू ,ब्रिजमनी यादव ,राजू रावटे,किशोर नागवंशी ,आर्यन भारद्वाज ,मीत भंडारी ,मनीष कोठारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।