जगदलपुर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान द्वारा ग्राम बडाजी पहुंचे। वहां उन्होंने अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने बडांजी गांव को कई बड़ी सौगातें दीं। ग्रामीणों के आग्रह पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ांजी में हल्बा समाज भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए एवं महिला व पुरुष शौचालय निर्माण हेतु 6 लाख रूपए की घोषणा की गई है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में महतारी सदन बनाए जाने की भी घोषणा की।