माड़पाल में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

0
11
  • विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल करा रहा आयोजन

जगदलपुर बस्तर जिले के गांवों में विहिप बजरंगदल लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है। विहिप ने कलचा में क्रिकेट सांसद कप क्रिकेट, मोरठपाल में स्व.मोहन लाल नाग बजरंगी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने के बाद माड़पाल में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें कुल 16 टीम भाग ले रही हैं।

विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू ने बताया कि खेल का सनातन रीति नीति से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। हरि साहू ने कहा कि खेल का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने, ग्रामों से खिलाडी तैयार कर खेल क्षेत्र में जिला राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सके ऐसी योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिससे हमारे बस्तर की छवि जो अवैध मतांतरण के ठेकेदार व नक्सलियों ने धूमिल कर रखी है, वह बेहतर बनेगी। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विहिप हरि साहू, सरपंच माड़पाल वंदना नाग, महादेव बघेल गरावंड खुर्द सरपंच, कैलाश ठाकुर विहिप नगरनार प्रखंड अध्यक्ष, धनपती बाज प्रखंड उपाध्यक्ष, जयराम नाग पूर्व सरपंच,मुरली मनोहर दास, महेश मानिकपूरी, महेश्वर, बलिराम दास, भानू पटेल, नंदो नाग, राजेंद्र नाग, बहादुर साहनी, सीबो नाग, पदमनाथ कश्यप, पाकलू कश्यप, विकास सिदार, गंगाराम पूजारी, रमेश पात्रों, रघुनाथ सेठिया, जगन्नाथ नाग, उदय पूजारी, अजय, विनोद, तानसिं, धीरज, गोपी, राजू, संदीप, रोहित, करण, देवेंद्र, संपत, संजोग, विशाल, संजू, कुणाल, शानू और ग्रामवासी उपस्थित रहे।