कवासी लखमा को ईडी ने किया गिरफ्तार

0
12

जगदलपुर कांग्रेस शासन के दौरान हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तारकर लिया है। उन्हें शाम तक कोर्ट में पेश किया जा सकता है। कोर्ट ले जाए जाते समय कवासी लखमा ने कहा कि राजनैतिक साजिश के तहत मुझ गरीब को परेशान किया जा रहा है, मुझे गिरफ्तार किया गया है।

आज बुधवार को तीसरी बार ईडी पूछताछ के लिए कवासी लखमा को रायपुर स्थित अपने दफ्तर में बुलाया था। तीसरे दौर की पूछताछ के बाद कवासी लखमा की गिरफ्तारी हुई है। ईडी ने पूरी संपत्ति के ब्योरे और अपने सीए के साथ कवासी लखमा को बुलाया था। कवासी लखमा ने ईडी दफ्तर जाते समय कहा था कि उनके सीए बाहर हैं इसलिए नहीं आ पाए। उल्लेखनीय है कि कवासी लखमा जब कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री थे, तब एक हजार करोड़ का यह शराब घोटाला हुआ था। कवासी लखमा बस्तर संभाग के सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार विधायक चुनकर आए हैं।

दादी के साथ हैं कका, बबा

कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ के दो बड़े कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। लखमा दादी के नाम से मशहूर पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कका यानि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बाबा यानि पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बाबा ने अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है। भूपेश बघेल ने कहा है कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ है। वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कवासी लखमा की गिरफ्तारी भाजपा की कुख्यात द्वेषपूर्ण राजनीति का एक और उदाहरण है। विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उन पर जबरन दबाव बनाना- भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है। इस संघर्ष में हम सभी साथी कांग्रेस नेता कवासी लखमा के साथ खड़े हैं।