रेंगाडबरी के ग्रामीणों ने किया तीन सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

0
259

(1) 12 वर्षो से लगातार रेंगाडबरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नई शाखा खोलने की मांग।

(2) विगत एक वर्षो से मांग किया जा रहा है की, मोहड़ जलाशय का पानी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु दिया जाए।

(3)कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणा शराबबंदी को लागू किया जाए।

बालोद (डौंडीलोहारा) – वनांचल ग्राम रेंगाडबरी के ग्रामीण क्षेत्र व प्रदेश में चल रही समस्याओं को लेकर काफी परेशान है, बार बार गुहार लगाने के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई, क्षेत्रीय विधायिका से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी समस्याओं के समाधान हेतु कोई निराकरण नहीं ले रहे साथ ही ग्रामीण व क्षेत्र वासियों की समस्याएं बढ़ती जा रही है ।  इस हेतु ग्रामीणों ने समस्या के निराकरण ना होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की ठानी है। जनता का कहना हैं की 12 वर्षो से चल रहे मांग को पूरा न करने में भाजपा और कांग्रेस दोनो ही सरकार शामिल है, और अब हमे दोनो ही पार्टियों पर भरोसा नहीं रहा है।

ग्रामीणों के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन को पूरे गांव का मिल रहा समर्थन व्यापारियों ने स्वेछा से बंद रखी है दुकाने गाव मे  नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव, मन्गचुआ थाना प्रभारी दिलिप नाग व अन्य मौजुद वनांचल ग्राम रेन्गाडबरी  में बारिश के बावजूद शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में डटे हुए हैं ग्रामीण प्रशासन भी मौजूद गांव में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने, मोहड जलाशय से  किसानों को पानी उपलब्ध कराने व शराबबन्दी जैसी समस्याओं को लेकर लामबंद हुए वनांचल ग्राम रेन्गाडबरी के ग्रामीण शासन व प्रशासन पर लगा रहे निष्क्रियता का आरोप जनता का कहना हैं की 12 वर्षो से चल रहे मांग को पूरा न करने में भाजपा और कांग्रेस दोनो ही सरकार शामिल है, और अब हमे दोनो ही पार्टियों पर भरोसा नहीं रहा है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home