डौंडीलोहारा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर की गई त्वरित

0
120

डौंडीलोहारा दिनांक 14. 8.23 को डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरीदीह से अवैध शराब बिक्री करने के शिकायत मिलने  के आधार पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे। आरोपीयों को पुलिस अपने शिकंजे में ले लिया आरोपी का नाम भूषण गिर , लखन लाल और नीलकंठ देवांगन तीनों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम डौंडीलोहारा के समक्ष पेश कर एसडीएम न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त कर बालोद जेल भेजा गया।