छात्र – छात्राओं से 25 को संवाद करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0
89
  • जगदलपुर में आयोजित हो रहे सम्मेलन में जुटेंगे 15 हजार छात्र
  • सांसद बैज ने आयोजन स्थल पर जाकर लिया तैयारियों का जायजा

जगदलपुर सांसद दीपक बैज ने यहां 25 जनवरी को आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय छात्र सम्मेलन के सभा स्थल का जायजा लिया। 20 साल बाद फिर संभाग स्तरीय छात्र सम्मेलन हो रहा है।आयोजन लगभग 15 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। बस्तर सांसद दीपक बैज ने मुख्यमंत्री प्रवास से पहले मंडल संयोजकों एवं हास्टल अधीक्षकों के साथ विस्तारित बैठक की।

बैठक में आगामी 25 जनवरी को जगदलपुर में आयोजित होने वाले छात्रावासी छात्रों के सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि 2 जनवरी को सांसद दीपक बैज ने छात्रवासी छात्रों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर छात्र सम्मेलन हेतु समय मांगा था। 25 जनवरी की तिथि पर शिरकत के लिए समय मुख्यमंत्री बघेल ने दिया है। इसके बाद आयोजन की तैयारी के लिए सांसद बैज ने मंडल संयोजकों व हास्टल अधीक्षकों की बैठक रखी। इस कार्यक्रम में लगभग 15 हजार छात्रावासी छात्र – छात्राएं शामिल होंगे। सांसद दीपक बैज, कलेक्टर चंदन कुमार, जिला पंचायत के सीईओ, पीडब्ल्यूडी के ईई, इंजीनयर, एसडीओ ने धरमपुरा स्थित प्री मैट्रिक छात्रावास में जाकर सभा स्थल का अवलोकन किया। श्री बैज ने आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जिला बस्तर एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य, पार्षद सुनीता सिंह, पार्षद बलराम यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी रोजविन दास, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सेमियाल नाथ, युवा कांग्रेस शहर जिला उपाध्यक्ष संदीप दास, युवा कांग्रेस नेता महेश द्विवेदी, युवा कांग्रेस चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भंवर मौर्य, युवा कांग्रेस शहर जिला महासचिव व सांसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया अनुराग महतो, सांसद प्रतिनिधि सोशल मीडिया जगदलपुर व युवा कांग्रेस शहर जिला उपाध्यक्ष जार्ज टोप्पो, लोहंडीगुड़ा मंडल संयोजक पवन सेठी, जगदलपुर मंडल संयोजक दीपक मौर्य, हास्टल अधीक्षक एवं धरमपुरा प्री मैट्रिक छात्रावास छात्रसंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।