विशाखापत्तनम की डांड़िया व बच्चों की भक्तिमय प्रस्तुती

0
130
  • पांच दिवसीय 22वें स्थापना दिवस होगा भव्यसीमांध्र के रसोईयों द्वारा तैयार किया जायेगा भंडारा

जगदलपुर बालाजी टेम्पल कमेटी व दी आंध्रा एसोसिएशन द्वारा 22वें स्थापना दिवस की पांच दिवसीय कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी दी गई। 31 जनवरी से 4फरवरी तक सुबह छः बजे से शाम सात बजे तक विशेष पूजा अर्चना किया जायेगा। 31 जनवरी को शोभा यात्रा, 1फरवरी को महाअभिषेक व श्रीनिवास कल्याणम , 2फरवरी सत्यनारायण स्वामी जी की कथा, 3फरवरी को महिलाओं के लिए कुमकुम पूजा व 4फरवरी महाआरती व महाभंडारा होगा। इस दौरान बताया गया कि विभिन्न प्रकार के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें प्रमुख रूप से विशाखापत्तनम की डांड़िया व बच्चों की भक्तिमय प्रस्तुती होगी तो सीमांध्र के रसोईयों द्वारा भंडारा की रसोई तैयार किया जायेगा। इस दौरान अध्यक्ष जयंत नायडु, सचिव सुब्बाराव, बालाजी ट्रस्ट से भानुजी राव, वासूदेव राव व अन्य उपस्थित थे।