पेंगोलिन जानवर की तस्करी वन विभाग दबिश देकर सुरक्षित बरामद किया

0
617

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

जिला मुख्यालय नारायणपुर -के ग्राम बोरपाल में दुर्लभ पेंगोलिन जानवर जिसे क्षेत्रीय भाषा में साल खपरी खापा कहा जाता है,इस जानवर का भोजन दीमक व चपड़ा कीड़ा है, जिसे एक भवन मे रखे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने दबिश देकर पेंगोलिन जानवर को बरामद किया उक्त जानवर की तस्करी किये जाने की आशंका जताई जा रही है ।

वन विभाग के रेंजर वीरभद्र देवांगन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बोरपाल गांव के एक मकान में पेंगोलिन जानवर को रखा गया है सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम उक्त मकान में पहुची और पेंगोलिन को बरामद किया गया । घर वालो और आसपास गांव वालों से पूछताछ की जा रही है इस दुर्लभ जानवर को देखने के लिय लोगों का तांता लगा हुआ था, कही तस्करी के लिए तो इसे मकान में बंद करके रखा तो नही गया है, वही वेटनरी डॉक्टर के मुलाइज़ा के बाद इस पेंगोलिन जानवर को सुरक्षित स्थान में छोड़ा जाएगा ऐसा फारेस्ट अधिकारी द्वारा कहा गया है ।