सीएम ने पकड़ी उत्तर की राह तो प्र्रदेश अध्यक्ष दक्षिण की ओर, निगम मंडल में नियुक्तियों का मामला ठंडे बस्ते में

0
365

जगदलपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों निगम-मंडल और संगठन में नियुक्ति को लेकर हो-हल्ला मचा है तथा इस बीच यह खबर छनकर आ रही है कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच ठन गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर की ओर निकल गये हैं और प्र्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दक्षिण की ओर कूच कर गए हैं जिससे इस बात को बल मिल रहा है कि सत्ता व संगठन के बीच ठीक-ठाक नहीं चल रहा है जिसके कारण अभी निगम -मंडल व संगठन में नियुक्तियों को लेकर जो लोग लामबंदी कर रहे हैं उनको थोड़ा रुकना पड़ सकता है।

पिछले अंक में हमने स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वीटों का उपयोग कर सकते हैं जिससे कई लोगों के मंसूबों में पानी फिर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साफ संकेत दिया है कि किसी भी प्रकार का दवाब उन पर नहीं है किंतु वह मंत्री व संगठन से समन्वय स्थापित कर नियुक्ति के लिए प्रयासरत है यदि अब अड़चनें आएगी तो दूसरा विकल्प खुला है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर यानी सरगुजा संभाग की यात्रा पर निकले हैं जिसके तहत् वह चार दिनों तक कई क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वहीं प्रदेश मोहन मरकाम फिलहाल कोंडागांव में हैं और वह कथित तौर पर प्रभारी सचिव चंदन यादव के साथ ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर अपना गुणा-भाग करेंगे जिससे फिलहाल निगम मंडल की नियुक्ति का मामला ठंडे बस्ते में जा सकता है।