विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गोंचा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच की क्षेत्र के मंगल की कामनाएं

0
144

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज बाहुड गोंचा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र एवं उनकी बहन देवी सुभद्रा के सुसज्जित रथ को खींच कर भगवान जगन्नाथ से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के मंगल की कामना की इससे पहले उन्होंने गुंडीचा मंडप में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

विदित हो की गुंडीचा मंदिर से बाहुड़ा रथयात्रा आज आषाढ़ शुक्ल दशमी को भगवान बलभद्र, भगवान जगन्नाथ और उनकी बहन सुभद्रा जी की वापसी यात्रा शुरू होती हैं।इसे बाहुड़ा (उल्टा ) अथवा दक्षिणाभिमुखी यात्रा भी कहा जाता है। शाम से पूर्व रथ जगन्नाथ मंदिर पहुंचने के पूर्व भगवान अपनी मौसी के मंदिर(अर्धसानी मंदिर ) में रुकते हैं। प्रतिमाओं को मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के गर्भगृह में पुनः स्थापित कर दिया जाता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने गोंचा के अवसर पर पारंपरिक रथ यात्रा में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान जगन्नाथ से क्षेत्र के मंगल की कामना की |