नारायणपुर, 26 अप्रैल 2021- कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं उसके रोकथाम हेतु जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल, राज्य से बाहर प्रवासित श्रमिकों एवं हॉटस्पाट जिले से जिले के व्यक्तियों को जाने तथा उन्हें कोरोन्टाईन सेंटर में कोरांटाईन करने, जिले में टेस्टिंग संबंधी कार्य के सुचारू रूप से संपादन हेतु, प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर अधिकरोपित प्रतिबंधों, का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु, कंटेक्ट ट्रेसिंग कार्य, चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग की कार्यवाही हेतु, कोविड केयर संेटर की व्यवस्था हेतु, जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेन्मेंट जोन हेतु, अन्य राज्यों में मृत्यु होने की स्थिति में शव को त्वरित जिले में लाने एवं अंतिम संस्कार हेतु, जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर अधिरोपित प्रतिबंधों/शर्तों का कड़ाई से पालन करने हेतु कंट्रोल रूम, ई-पास संबंधी कार्य, क्वारंटाईन सेंटर संबंधी, जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन कार्य सुनिश्चित करने हेतु और उड़नदस्ता दल शामिल है।
जिले में संचालित क्वारंटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर को बनाया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर मोहित गर्ग को चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग की कार्यवाही का समुचित संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम के कार्यों के सफल क्रियान्यन हेतु एसडीएम दिनेश कुमार नाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, इनका मोबाईल नंबर 94792-63731 है। आक्सीजन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07781-255545 है। एसडीएम दिनेश कुमार नाग को जिला नारायणपुर अंतर्गत टेस्टिंग संबंधी कार्य के सुचारू संपादन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, जिला प्रशासन द्वारा घोषित कन्टेन्मेंट जोन के कार्य, अन्य राज्यों में मृत्यु होने की स्थिति में शव को त्वरित जिले में लाने एवं अंतिम संस्कार हेतु, ई-पास से संबंधित कार्यों और उड़न दस्ता दल का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर निधि साहू को कोविड केयर सेंटर बालक बुनियादी आश्रम गरांजी, बालिका बुनियादी आश्रम गरांजी और इंडारे स्टेडियम माहका का नोडल अधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ को छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर प्रवासित श्रमिकों एवं छत्तीसगढ़ के हॉटस्पॉट से जिले के व्यक्तियों को लाने तथा उनको कोरोन्टाईन सेंटर में कोरान्टाईन करते हुये संबंधितो का कोविड टेस्ट कर सेम्पल प्राप्त करने के कार्याेे को सफल क्रियान्वयन हेतु वैभव क्षेत्रज्ञ, डिप्टी कलेक्टर, जिला नारायणपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, क्षेत्रज्ञ का मोबाईल नंबर 8889843903 है। इसके साथ ही श्री क्षेत्रज्ञ को जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर अधिरोपित प्रतिबंधों, शर्तों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु वर्टिकल होम आईसोलेशन के समुचित संचालन / पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर गौरीशंकर नाग को जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर अधिरोपित प्रबिंधों/शर्तों का कड़ाई से पालन करने हेतु कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन कार्य सुनिश्चित करने हेतु नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है।