01 ईनामी नक्सली सहित 05 नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार तथा कब्जे से 01 नग आईईडी बरामद करने नारायणपुर पुलिस को मिली सफलता।

0
117

सुन्दरराज पी, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, विनीत खन्ना, पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर रेंज, उत्तर बस्तर कांकेर, मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में डीआरजी, जिला बल, छसबल, एसटीएफ, आईटीबीपी, द्वारा क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक 25.04.2021 को नारायणपुर से डीआरजी का बल नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम किहकाड़ एवं कुदंला की ओर रवाना हुआ था। नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान किहकाड़ एवं कुदंला में पुलिस पार्टी द्वारा दबिश देकर 04 नक्सली आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम 1-सोमा राम नुरेटी पिता स्व0 बण्डे नुरेटी जाति माड़िया उम्र 41 वर्ष निवासी किहकाड़ थाना कोहकामेटा (किहकाड़ जनताना सरकार सदस्य) 2-मंगतू उर्फ तुम्मी नुरेटी पिता लखमा नुरेटी जाति माड़िया उम्र 40 वर्ष निवासी किहकाड़ थाना कोहकामेटा (किहकाड़ जनताना सरकार सदस्य) 3-फूलसिंह वड्डे पिता मस्सू राम वड्डे उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया साकिन कुदंला थाना कोहकामेटा (कुदंला जनताना सरकार सदस्य) 4- हल्लू बघेल पिता हरेसिंह बघेल उम्र 53 वर्ष जाति मरार निवासी किहकाड़ थाना कोहकामेटा (किहकाड़ जनताना सरकार अध्यक्ष) बताये। सोमा राम नुरेटी एवं मंगतू राम नुरेटी दिनांक 30.01.2021 को ग्राम मुरनार व बेचा के मध्य कुकुर नदी के पास पोकलेन मशीन में आगजनी की घटना में शामिल था। फूलसिंह वड्डे दिनांक 24.02.2021 को सोनपुर सब्जी बगीचे के पास बम विस्फोट की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद हो गया था। हल्लूराम बघेल दिनांक 05.03.2021 को कोहकामेटा से आर0ओ0पी0 ड्यूटी पर निकली पुलिस पार्टी पर वापसी के दौरान ग्राम कोहकामेटा व हिककाड़ के मध्य तालाब पास बम विस्फोट करने की घटना जिसमें आईटीबीपी का 01 जवान शहीद होने की घटना में शामिल था।

इसी क्रम में दिनांक 26.04.2021 को थाना कुरूषनार एवं कैम्प बासिंग की जिला पुलिस बल की पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम बांसिग में दबिश देकर नक्सली आरोपी लच्छीन पोयाम पिता जगनाथ पोयाम उम्र 26 वर्ष जाति माड़िया निवासी राउडपारा बासिंग (जनमिलिशिया सदस्य) को पकड़ा गया तथा उसके निशानदेही पर वायर करीबन 40 मीटर, इलेक्ट्रीक स्वीच 05 नग, कुकर बम 01 नग (03 कि0ग्रा0) सीरिंज 05 नग, बैटरी सेल 12 नग जप्त किया गया। लच्छीन पोयाम द्वारा दिनांक 12.12.2020 को नारायणपुर से कुरूषनार मार्ग कोसा सेंटर के पास बम विस्फोट की घटना जिसमें आईईटीबीपी का 01 जवान घायल हुआ था में सलिप्त रहना स्वीकार करने पर दिनांक 26.04.2021 को गिरफ्तार किया गया। नक्सली आरोपी लच्छीन पोयाम के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। उपरोक्त सभी नक्सली आरोपियों को आज दिनांक 26.04.2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। नक्सली आरोपियों द्वारा नक्सल संगठन में कार्य करते हुए पुलिस पार्टी की रेकी करना, आईईडी लगाना, नक्सलियों को सामग्री सप्लाई करने का कार्य करते थे।