आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन के आरोप में गिरफ़्तारी

0
1429

बालोद – जिले में लॉक डाउन के चलते लोग गैर कानूनी तरीके अपनाकर पैसे कमाने में लगे हुए है जिले की पुलिस द्वारा भी लगातार करवाई की जा रही है | आज दिनांक 04.08.2020 को जिले में अवैध शराब बिक्री की सुचना के आधार पर अलग अलग टीम बनाकर जिले में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई जिसमे पुलिस को कामयाबी मिली  सहायक उप निरीक्षक जमीदार सिंह चन्द्रवशी एवं अन्य थाना स्टाफ के साथ संदिग्ध वाहनों के चेकिंग दौरान एक काला कलर की मोटरसाइकिल CG 04-DV 8521 के चालक द्वारा अपनी मोटरसाइकिल के उपर एक बंदन कलर के कैरी बैग में अवैध रूप से शराब बिकी हेतु परिवहन करते वेंकट लाल केवट पिता होरीलाल उम्र 27 वर्ष ग्राम भरदा के कब्जे 32 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमती 2560/- रूपये व एक पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का यह कृत्य सदर धारा का अपराध करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना देवरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है।

रानीतराई रोड में प्रशिक्षु डी.एस.पी. यशवत कुमार साकार, प्रधान आरक्षक होमप्रकाश सलामें व अन्य थाना स्टाफ के साथ संदिग्ध वाहनों के चेकिंग दौरान एक सफेद रंग की मारूति 800 कार क्र CG 07 ZG 5035 के डिक्की से 3 सफेद बोरी में 120 पौव्वा देशी प्लेन शराब रखकर बिकी हेतु परिवहन करते आरोपी सुरज लोहार पिता दुर्गा प्रसाद लोहार उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 120 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमती 9600/- रू0 व एक पुरानी इस्तेमाली मारूती 800 कार कं0 CG.07 ZG 5035 कामती 30,000 रूपये जुमला कीमती 39,600 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का यह कृत्य सदर धारा का अपराध करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना देवरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है।

थाना बालोद में आरोपी थानसिंह गेडाम पिता आनंदराम गेडाम 20 वर्ष सा. मालीघोरी को पाररास में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना के आधार पर छापामारी कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 42 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 7.560 बल्क लीटर कीमती 3360 रू. जप्त कर अपराध क्र. 253/20 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर आज दिनांक 05.08.20 को आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।