केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसला अनुच्छेद 370 35 ए एवं तीन तलाक कानून के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क कर आम लोगों से चर्चा की

0
944

दल्लीराजहरा :- एक राष्ट्र एक संविधान के संकल्प को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को समाप्त कर , लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाकर एवं तीन तलाक बिल संसद के दोनों सदनों में पारीत कर देश वासियों के सपनों को पूरा किया ।उक्त दोनों एतिहासिक निर्णयों के एक वर्ष पूर्ण होने पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने कहा कि तीन तलाक कानून जैसे निर्णय लेकर केन्द्र सरकार ने न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया बल्कि मुस्लिम महिलाओं के हक एवं अधिकार भी सुरक्षित किये है ।इसी प्रकार अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को समाप्त कर केन्द्र सरकार ने ” एक भारत एकात्म भारत ” की अवधारणा को पूर्ण किया है ।
उपरोक्त दोनों महत्वपूर्ण निर्णयों के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1अगस्त से 3 अगस्त तक अल्पसंख्यक महिलाओं एंव आम लोगों से जनसंपर्क कर चर्चा की जहाँ सभी ने केंद्र सरकार के निर्णयों पर आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता अनिल खोबरागड़े, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री हितेश कुमार ,अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री कासिम कुरैशी, अनुसूचित जाति मोर्चा के राकेश कोसरे ,अमित बंजारे ,दीपक वाल्दे,जीत टेमरे ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रवीण उइके,धरम ठाकुर , सलीम कुरैशी,रवि यादव,राकेश निर्मलकर आदि शामिल हुए ।