धनपत यादव बने पखनाकोंगेरा के उपसरपंच

0
13

बस्तर जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत पखनाकोंगेरा में उपसरपंच चुनाव में पंचों व सरपंच ने धनपत यादव को निर्विरोध चुना गया। शनिवार दोपहर 12 बजे से हुई मतदान प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी कहेन्द कुमार माथुर ने चुनाव कार्य संपन्न कराया। सरपंच सहित सभी पंचों ने धनपत यादव को निर्विरोध चुना पीठासीन अधिकारी ने उपसरपंच का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सहायक मतदान अधिकारी , डमरू दास पंत,सरपंच जदू राम कश्यप , , समस्त पंचगण, कोटवार और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।