नारायणपुर में रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सल हमला, जवान शहीद, एक घायल

0
181

आज जिले के आमदई व शिव मंदिर मार्ग के बीच विधायक के रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सल हमला हुआ। जिसमें गोली लगने से आईटीबीपी 45 वाहिनी के एक जवान शहीद हो गया जबकि गोलीबारी के बाद पहाड़ी पर चढऩे के दौरान गिरने से एक अन्य जवान घायल हो गया।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप के ओरछा प्रवास के लिए रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई थी। इसी दौरान मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सल हमला हुआ। यह हमला विधायक के काफिला जाने के बाद हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

हमले में पेट में गोली लगने से शिवनारायण मीणा शहीद हो गए। वे राजस्थान के रहने वाले हैं ।
वहीं उनके पीछे चल रहे हिमाचल प्रदेश निवासी केशवराम अचानक गोलीबारी से गिर गए, जिससे घायल हो गए। उन्हें हल्की चोट आई हैं। घायल जवान सुरक्षित है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

हमले के बाद विधायक के सारे कार्यक्रम पूरी सुरक्षा के साथ विश्राम गृह के अंदर सम्पन्न किये गए।
विधायक की वापसी के लिए हेलीकॉप्टर अबूझमाड़ के ओरछा पहुंच गया है। विधायक हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय वापसी के लिए रवाना हुए। घटना की पुष्टि एसपी यू उदय किरण ने की है।