रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है | आज ही मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना विजय रथ को किया रवाना | जिस प्रकार कोरोना की दर बढ़ रही है इससे अन्य बीमारी के मरीज भर्ती नहीं हो पाएंगे क्युकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार हो गई है और प्रदेश के अस्पतालों में बेड सिर्फ 30 हजार है
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 29 कोरोना अस्पताल और 186 कोविड केयर सेंटर हैं। अस्पतालों में 3,551 बेड और कोविड केयर सेंटरों में 25,560 बिस्तर हैं। राज्य के 19 निजी चिकित्सालय भी कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिनमें 1304 बिस्तर हैं।
कोरोना अस्पतालों में 2,775 सामान्य, 406 आइसीयू और 370 एचडीयू बिस्तर होने की बात कही गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विभाग ने बिस्तर की उपलब्धता बढ़ाने और चिकित्सकों को प्रशिक्षण देना मार्च से ही शुरू कर दिया था। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग न तो स्थिति को भांप पाया और न ही बिस्तरों की व्यवस्था पूरी करने में कामयाब दिख रहा है।