दूधमुंहा बच्चा लापता होने का पोस्ट हुआ वायरल, बाल संरक्षण विभाग विभाग आई हरकत में

0
402

केशकाल – नगरपंचायत केशकाल में एक दूधमुंहे बच्चे के लापता होने की जांच बाल संरक्षण विभाग द्वारा आरंभ कर दिया गया है। सोशल मीडिया में केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने 30अक्टूबर को एक पोस्ट डाला कि- ” नगर पंचायत केशकाल में एक निर्धन पिछड़ा वर्ग की लगभग 47 वर्षीया महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया । वह पुत्र कहाॅं है ? उसे किसी ने क्रय कर लिया? अथवा किसी ने गोद ले लिया? दोनों ही परिस्थितियों पर विचार करें तो दोनों ही चिन्ताजनक है । प्रथम उसे किसी ने क्रय कर लिया तो वह कौन सी परिस्थिति थी कि उसकी मां को यह कदम उठाना पड़ा ? द्वितीय किसी ने गोद ले लिया तो भी वह कौन सी परिस्थिति थी कि उसकी मां को यह कदम उठाना पड़ा ? गोद लेने का भी नियम प्रक्रिया है क्या इन नियमों का पालन किया गया? यदि नहीं किया गया तो इनके दोषी कौन -कौन हैं ? बाल संरक्षण आयोग को इस पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करना चाहिए। ” इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण विभाग की एक टीम 30अक्टूबर को ही केशकाल पहुंचकर मामले की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त किया। आने वाले दिनों में पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png