Breaking रेत माफियाओं से चेन माउनटेन और पांच हाईवा जब्त, बालोद और कांकेर के नेताओं का धौंस, नेताओं ने पीछे खींचे हाथ

0
1412
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

भानुप्रतापुर – अब तस्करी करने वाले भी यूनिफार्म में नजर आने लगे है बात कर रहे है रेत माफियाओं की जो नेताओं का धौंस दिखाने के लिए उन्ही की बालोद के नेता देवलाल ठाकुर की फोटो वाली टी शर्ट पहन रखे है वह एक दो नहीं पुरे 8-10 लोगों की टीम और दुसरे कांकेर के वरिष्ठ नेता बिरेश ठाकुर ये दोनों नेता एक समय कांग्रेस में ही थे पर किसी कारण से पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडे थे |

बालोद के नेता देवलाल ठाकुर की फोटो वाली टी शर्ट

दुर्गुकोंदल और भानुप्रतापपुर क्षेत्र में काफी लम्बे समय से रेत का अवैध खनन हो रहा है जिसमे डांगरा नदी, सटेली नदी और चिहरो नदी है इन अवैध रेत की सप्लाई अन्य निकटवर्ती जिलों दुर्ग, राजनंदगांव, बालोद आदि जिलों में की जा रही है | इन नदियों के आसपास रेत डंप करके रख दिया जाता है और रात के अँधेरे में ट्रकों में भरकर ले जाया जाता है | और जब भी कोई ग्रामीण या जनप्रतिनिधि कारवाई के आते थे तो उन्हें बालोद के नेता देवलाल ठाकुर और कांकेर के वरिष्ठ नेता बिरेश ठाकुर का नाम लेकर धौंस जमाते थे और टी शर्ट में फोटो देख ग्रामीण भी पीछे हट जाते थे |

इस प्रकार राजस्व विभाग को लगातार शिकायते मिल रही थी जिसके आधार पर टीम गठित भेजा गया और एक चेन माउनटेन और पांच हाईवा जब्त की गई | राजस्व विभाग की टीम पर भी बालोद और कांकेर के नेताओं का धौंस ज़माने की कोशिश करने लगे पर इस बार काम नहीं आई | इस बार उनके नेताओं ने भी हाथ पीछे खिंच लिए |

जब इन नेताओं के पास फ़ोन गया तो इन्होने क्या कहा

कांकेर नेता बिरेश ठाकुर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिरेश ठाकुर का कहना है कि उनके पास कुछ लोगों का फ़ोन तो आया था और कहने लगे दुर्गुकोंदल और भानुप्रतापुर रेत के कारोबार के सम्बन्ध में मदद मांगी थी पर उन्होंने कहा नियमों का पालन करने कहा गया था किसी भी अवैध कार्य के लिए कोई संरक्षण नहीं दिया गया है |         

बालोद नेता देवलाल ठाकुर

बालोद के नेता देवलाल ठाकुर का कहना है कि उन्होंने यह टी शर्ट चुनाव के समय अपने कार्यकर्ताओं को बांटी थी पर मेरे फोटो वाली टी शर्ट पहनकर इस प्रकार अवैध कार्य कर रहे है यह गलत है और वैसे भी रेत तस्करों से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है |  

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png